चंडीगढ़ | हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. देश में नौतपा का पांचवा दिन चल रहा है. नौतपा के चौथे दिन हरियाणा (Haryana) का सिरसा जिला देश का दूसरा गर्म शहर बना रहा. यहां का अधिकतम तापमान 50.3 डिग्री को छू गया. पहले नंबर पर राजस्थान का चूरू जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
हिसार में गर्मी ने तोडा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
नूंह में तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया. सिरसा के बाद हिसार का बालसमंद सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां तापमान 49.3 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि 26 मई 1998 को यहां 48.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. वहीं, करनाल के उचानी में 46.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. इससे पहले 29 मई 1962 को 46 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था. हिसार, नारनौल, सिरसा और रोहतक में गर्मी के कारण हालात ज्यादा खराब हो चुके हैं.
राजस्थान के नजदीकी जिलों में ज़्यादा असर
इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि बलूचिस्तान, सिंध और थार मरुस्थल से गर्म पश्चिमी शुष्क हवाएं राजस्थान से होकर आ रही हैं, जिस कारण इतनी गर्मी पड़ रही है. जो जिले राजस्थान के करीब हैं, वहां पर इनका असर ज्यादा देखा जा रहा है. प्रदेश में आज भी मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि अगले 2 दिन अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद, 31 मई और 1 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. एक दो जगह हल्की बारिश भी हो सकती है.
पंजाब और चंडीगढ़ में भी है बुरे हालात
बात करें यदि पंजाब की तो यहां अभी गर्मी अपना रूद्र रूप धारण किए हुए हैं. मौसम विभाग द्वारा पंजाब के 6 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि आज तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं, चंडीगढ़ में भी हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का मानना है कि आज यहां दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा. दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, 1 जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!