इंग्लैंड की धरती पर हरियाणा की मां- बेटे की जोड़ी ने रचा इतिहास, हासिल की ये खास उपलब्धि

सोनीपत | खेल मैदान से लेकर किसी और अन्य क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा के लोगों अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते पर देश- दुनिया में नाम कमा रहे हैं. इसी कड़ी में सोनीपत जिले के गांव आंवली की बेटी और खरखौदा के गांव रोहणा निवासी सुनील दहिया की बहू प्रवीण रानी ने इंग्लैंड की धरती पर चुनाव में जीत हासिल कर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है.

Praveen Rani Kavita Jain

हरियाणा का नाम रोशन किया

प्रवीण रानी ने इंग्लैंड के हर्ट्समेरे बरो शहर की डिप्टी मेयर और बेटे तुषार कुमार ने इसी शहर के सबसे कम उम्र के अनुरक्षक बनकर हरियाणा के नाम का देश- दुनिया में डंका बजा दिया है. पिछले करीब 12 साल से लंदन में एक शिक्षक के रूप में और समाजसेवा के क्षेत्र में तथा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए, जिसकी बदौलत दोनों मां- बेटे को लोगों का प्यार वोट के रूप में मिला.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

काउंसिल सदस्य चुने जाने के बाद कड़ी मेहनत से प्रवीण रानी ने डिप्टी मेयर तक का सफर तय किया. वहीं, उनके बेटे तुषार ने भी महज 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के हर्ट्समेरे बरो के अनुरक्षक बनने का रिकॉर्ड बनाया है. मां- बेटे एक साल पहले ही हर्ट्समेरे बरो काउंसिल के सदस्य चुने गए थे.

मिस यूके ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में रनरअप रहकर सुर्खियों में छाने वाली प्रवीण रानी समाजसेवा के उद्देश्य से राजनीति में उतरी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को भी उन्होंने सार्थक करने का काम किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

उपलब्धियां प्रेरणास्रोत

प्रवीण रानी की इस उपलब्धि पर पूर्व की मनोहर सरकार में मंत्री रही सोनीपत से विधायिका कविता जैन ने कहा कि 7 समंदर पार एक महिला की उपलब्धियां देश की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. वहीं, डिप्टी मेयर बनने के बाद प्रवीण रानी ने अपनी सफलता के लिए लंदन में रहने वाले भारत के लोगों का आभार व्यक्त किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit