हरियाणा में जाम छलकाना होगा महंगा, बीयर समेत देसी और अंग्रेजी शराब की बढ़ेगी कीमतें

चंडीगढ़ | जाम छलकाने के शौकीन लोगों को अब शराब खरीदने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बता दें कि हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि आबकारी एवं कराधान विभाग का जो वित्त वर्ष एक अप्रैल से 31 मार्च तक होता था वह अब 2020- 21 में हुए कोरोना काल के बाद 12 जून से 11 जून तक का होने लगा है.

यह भी पढ़े -  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

Liquor Wine Daru Shop

शराब पीना होगा महंगा

नई आबकारी नीति में बीयर की कीमत में 20 रुपये और देसी शराब की बोतल का रेट 5 रुपये बढ़ जाएगा. अंग्रेजी और इंपोर्टेड शराब पर 5% अधिक देने होंगे. नई आबकारी नीति 12 जून से लागू हो जाएगी.

ये नए नियम भी जोड़े

  • ठेका लेने के लिए तीन साल की आइटीआर जरूरी.
  •  12 बजे के बाद ठेके खाेलने के लिए सालाना 20 लाख रूपए फीस लगेगी.
  • होटल- रेस्टोरेंट में लाइसेंसी बार संचालक तीन ठेकों से ले सकेंगे शराब, पहले दो की अनुमति थी.
  • लाइसेंसी बार संचालक जिन ठेकों से शराब लेगा, वे तीनों अलग- अलग लाइसेंस धारक हों.
यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

1 जून से ओपन होगा पोर्टल

शराब ठेके लेने के लिए 1 जून को विभागीय पोर्टल ओपन होगा. जहां इच्छुक लाइसेंस धारक प्रक्रिया और नियम पूर्ण कर आवेदन कर सकते हैं. डीईटीसी नीरज का कहना है कि नई आबकारी नीति के अनुसार जोन आवंटन की तैयारियां की जा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit