सिरसा । हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला ने कहा कि इस बार गर्मी के सीजन में बिजली की कोई कमी नहीं होगी. बिजली मंत्री ने बताया कि हरियाणा में 12000 मेगावाट बिजली उपलब्ध है और हरियाणा में बिजली सरप्लस है.
बिजली मंत्री ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश की गौशालाओं को बड़ी राहत प्रदान करते हुए 7 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की सैकड़ों गौशालाओं को फायदा पहुंचेगा.
अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बिजली के खंभे पास -पास लगाएं जाएंगे, जबकि पहले खंभे काफी दूर होते थे जिससे उनके टुटने का डर ज्यादा रहता था. उन्होंने कहा कि मई जून में तेज हवा और आंधी के कारण खंभे टुटने के आसार ज्यादा होते थे. रणजीत चौटाला ने कहा कि 15 अप्रेल तक बिजली में सुधार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति बिजली बिल नहीं भरते, उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा. उनको बिजली कट की समस्या झेलनी पड़ेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में बिजली विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी को पकड़ा है, जिससे बिजली निगम को 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने अपने बयान में बजट की सराहना भी की. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की कार्यशैली की भी जमकर तारीफ की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!