भोपाल सिंह बने HSSC के नए चेयरमैन, मोदी भी हैं इनके मुरीद

चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) का नया चेयरमैन भोपाल सिंह को हरियाणा सरकार द्वारा बनाया गया है. भोपाल सिंह हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं. भोपाल सिंह r.s.s. से जुड़े है और अभी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में बतौर सदस्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. हरियाणा सरकार ने एचएसएससी (HSSC) के चेयरमैन के साथ-साथ 5 नए सदस्यों की भी नियुक्ति की है. मुख्य सचिव विजय वर्धन की तरफ से राज्यपाल की मंजूरी के पश्चात मंगलवार को इन सभी नियुक्तियों से संबंधित अधिसूचना को जारी कर दिया गया.

HSSC NEW CHAIRMAN

इन 5 व्यक्तियों की हुई आयोग में सदस्यों के रूप में नियुक्ति

हिसार जिले के गंगा बाघ के रहने वाले सचिन जैन, सोनीपत जिले के रतनगढ़ के रहने वाले विकास दहिया, पानीपत जिले के उंतला के रहने वाले सत्यवान शेरा, चरखी दादरी के केसो दास मोहल्ला के रहने वाले विजय कुमार और न्यू चंडीगढ़ फेज 3 के रहने वाले कंवलजीत सैनी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. सदस्य और चेयरमैन की नियुक्ति 3 वर्षों के लिए की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

व्यक्त किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विशेष आभार

चेयरमैन का कार्यकाल कार्यभार संभालने से 3 वर्षों तक या फिर 68 वर्ष की आयु पूरी होने तक ही रहेगा. सदस्यों का कार्यकाल कार्यभार संभालने से 3 वर्ष तक या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक ही रहेगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सभी नव नियुक्ति सदस्यों और अध्यक्ष ने नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विशेष आभार व्यक्त किया है. उन्होंने चयन समिति के चेयरमैन और शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर का भी धन्यवाद किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

8 विषयों में एम ए और विधि स्नातक की डिग्री धारक है भोपाल सिंह

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन भोपाल सिंह हरियाणा के यमुनानगर जिले के खदरी गांव के एक साधारण और सामान्य किसान परिवार से संबंध रखते हैं. भोपाल सिंह आर एस एस की पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं और साधारण व्यक्तित्व व बेहद सामान्य एवं उच्च शिक्षा के धनी हैं. उन्होंने 8 विषयों में m.a. के साथ-साथ विधि स्नातक की डिग्री भी हासिल की हुई है. उनकी गिनती मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और संघ के विश्वासपात्रओं में की जाती है. अपने इलाके और गांव में उनकी पहचान पूर्व सरपंच भोपाल सिंह के नाम से होती है. भोपाल सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit