Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर, महज 26 रूपये खर्च करने पर मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी

गैजेट डेस्क | अगर आप भी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है, आप My Jio ऐप पर जाकर भी इनके बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको कंपनी के 26 रूपये वाले प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए डाटा का लाभ मिलने वाला है.

Jio

26 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

रिलायंस Jio की तरफ से 26 रूपये की कीमत में प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है, आप इस प्लान से रिचार्ज करने पर सीमित समय के लिए आप डाटा का यूज कर पाएंगे. अगर इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट के बारे में बातचीत की जाए, तो इस प्लान में केवल आपको डाटा ही मिलता है. किसी प्रकार की कॉलिंग सुविधा और SMS सेवा का लाभ नहीं मिलता. इस प्लान में यूजर्स को टोटल 2GB डाटा ऑफर किया जाता है, यह डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलता है. यह प्लान उन सब्सक्राइबर के लिए है, जो जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मिलेंगे कई सारे बेनिफिट्स

जियो के अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तुलना में यह प्लान काफी सस्ता है, यदि आप कम डाटा यूजर है तो 28 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसके विपरीत, अगर आपके पास जियो फोन नहीं है, परंतु आप रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आप 155 रुपए के प्लान से भी रिचार्ज करवा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की होती है और उसमें कंपनी की तरफ से कुल 2GB डाटा ऑफर किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit