हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. शीघ्र ही रन-वे का विस्तार कार्य भी आरम्भ हो जाएगा. इस उपलक्ष्य में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को हरियाणा निवास में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में उन्होंने बताया कि हिसार एयरपोर्ट को लेकर पर्यावरण विभाग की NOC इसी महीने मिलने की उम्मीद है. इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. जिसमें NOC मिलने की जितनी भी अड़चनें हैं, वो दूर की जाएंगी.
डिप्टी सीएम ने बताया कि रन-वे के विस्तार के कार्य की एनओसी आनी बाकी है लेकिन, सरकार काम करने वाली एजेंसी को मशीनें रखने की अनुमति दे चुकी है. जैसे ही एनओसी मिलती है, वैसे ही रन-वे विस्तार का काम तत्काल शुरू हो जाएगा. उसके बाद टर्मिनल बनाना भी शुरू करेंगे. यह हवाई अड्डा हरियाणा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!