हरियाणा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 4 और बीजेपी 3 सीटों पर मान रही पक्की जीत, बाकी पर कबूली कड़ी टक्कर की बात

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) संपन्न होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी हार जीत का लेखा- जोखा तैयार कर लिया है. हालांकि, दोनों ही पार्टियां औपचारिक तौर पर 10 सीटों पर जीत का दावा ठोक रही हैं, लेकिन उनकी इंटरनल रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं. बीजेपी को 3, वहीं कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत का भरोसा है. बाकी सीटों पर दोनों की तरफ से टफ फाइट मिलने की बात बोली जा रही है.

BJP Vs Congress INC

BJP को बड़े चेहरों पर भरोसा

करनाल, हिसार और गुरुग्राम सीट पर भाजपा अपनी जीत तय मान रही है. इसका कारण यहां के उम्मीदवार हैं. करनाल से बीजेपी की तरफ से खुद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उम्मीदवार रहे है. वहीं, हिसार से रणजीत सिंह चौटाला और गुरुग्राम से भाजपा के 5 बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को टिकट दी गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

अंबाला, भिवानी- महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र से बीजेपी कांग्रेस से सीधी टक्कर मान रही है, लेकिन बीजेपी दावा कर रही है कि यहां भी वो जीत ही हासिल करेंगे बेशक़ चाहे मार्जिन कम हो.

कांग्रेस को है इन पर भरोसा

कांग्रेस पार्टी भी 4 सीटों पर अपनी जीत तय मान रही है. इनमें भिवानी- महेंद्रगढ़, रोहतक, सोनीपत और सिरसा शामिल है. भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस की तरफ से राव दान सिंह, रोहतक से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी और सिरसा से कुमारी शैलजा के कारण पार्टी अपनी जीत तय मान रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पुलिसकर्मियों की बदल जाएगी यूनिफॉर्म, जानें अब क्या होगा नया ड्रेस कोड

करनाल और गुरुग्राम पर कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट अच्छी नहीं है. करनाल से कांग्रेस ने युवा नेता दिव्यांशु बुद्धि राजा और गुरुग्राम से राज बब्बर को टिकट दी थी. यहां पर कांग्रेस खुद को बीजेपी से पिछड़ता हुआ मान के चल रही है.

फरीदाबाद, अंबाला और हिसार सीट पर कांग्रेस बीजेपी से टक्कर मानकर मान रही है. कुरुक्षेत्र में कांग्रेस ने ‘आप’ को लोकसभा सीट दी. जहां से सुशील गुप्ता उम्मीदवार है. यहां भाजपा की तरफ से उद्योगपति नवीन जिंदल मैदान में है. दोनों ही पार्टियों यहां कड़ा मुकाबला मानकर चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit