गुरुग्राम | मशहूर यूट्यूब बॉबी कटारिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल, देश के युवाओं को नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी करने और मानव तस्करी के आरोपी के चलते बॉबी कटारिया को जिला अदालत ने 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया है. अब 14 जून को इस मामले में सुनवाई की जाएगी. दोपहर करीब 2 बजे जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मनदीप सिंह की अदालत में अपराध शाखा सेक्टर- 10 की टीम ने आरोपित को पेश किया.
ये था पूरा मामला
बता दें कि फतेहपुर निवासी अरुण कुमार ने इस मामले की शिकायत की थी. जिस पर बजघेड़ा थाने पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया था.
पीड़ित ने बताया था कि उससे करीब ढाई लाख रूपए लेकर लाहोस भेजा गया, जहां से नावतुई ले जाकर मारपीट की गई. उसके बाद, पासपोर्ट छीन लिए गए और अमेरिकियों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड के लिए मजबूर किया. वहां से वह किसी तरह भागने में कामयाब हुआ. उसने किसी तरह भारतीय दूतावास से संपर्क किया और भारत आ गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!