LPG Gas Rate: लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले आमजन के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

नई दिल्ली, LPG Gas Rate | लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के नतीजों से पहले आमजन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने LPG कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती की है. हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

Gas Cylinder

सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज से देश के विभिन्न शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 70 रूपए तक की कटौती की गई है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ज्यों कि त्यों बनी हुई है. इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट

ताज़ा कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट 1,676 रूपए हो गया है. यहां सिलेंडर 69.50 रूपए सस्ता हुआ है. वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के भाव में 72 रूपए की कटौती हुई है, जिसके बाद नया रेट 1,787 रूपए हो गया है.

कीमत में कटौती के बाद मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट 1,629 रूपए हो गया है, जबकि चेन्नई में 1,840.50 रूपए हो गया है. IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट 1 जून यानि आज से लागू हो गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit