ओल्ड गुरुग्राम रूट पर दौड़ेगी 6 डिब्बों वाली मेट्रो, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने शुक्रवार को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर 6 डिब्बों वाली ट्रेन संचालित करने की योजना है, जबकि मेट्रो परियोजना का डिजाइन 90 किलोमीटर प्रति घंटे के अनुसार निर्माण किया जाएगा. हालांकि, रूट पर मेट्रो 80 km/hour की रफ्तार से दौड़ेगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Delhi Metro

28.5 किलोमीटर लंबी होगी लाइन

डॉ. चंद्रशेखर खरे ने बताया कि मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर- 9 तक करीब 13 किलोमीटर में चल रहे भू- तकनीकी सर्वेक्षण का कार्य इसी महीने पूरा कर दिया जाएगा. आचार संहिता हटते ही विस्तृत डिजाइन सलाहकार और सामान्य सलाहकार नियुक्त कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम मेट्रो रूट इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि शहर के निवासियों को मल्टी- मॉडल एकीकृत परिवहन सुविधा मिल सके. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएंगे. बता दें कि 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट के निर्माण पर 5,452 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से आगे मेट्रो का विस्तार होना है. रूट पर सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर- 47, सुभाष चौक, सेक्टर- 48, सेक्टर- 72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर- 10, सेक्टर- 37, बसई गांव, सेक्टर- 9, सेक्टर- 7, सेक्टर- 4, सेक्टर- 5 , अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर- 23A, सेक्टर- 22, उद्योग विहार फेज- 4, उद्योग विहार फेज- 5 व साइबर सिटी समेत अन्य स्टेशन होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit