रेवाड़ी | देशभर में सड़क पर सफर करना 2 जून यानि आज से महंगा हो रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा में भी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 352 व NH- 11 पर सफर करने के लिए वाहन चालकों को अपनी जेब और अधिक ढीली करनी होगी. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा गांव गंगायचा जाट टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है.
टोल टैक्स की बढ़ी दरें
NHAI की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पहले जहां कार, जीप और वैन के चालकों को एक तरफ के लिए 95 रुपये चुकाने होते थे. वहीं, अब 100 रूपए का भुगतान करना होगा. दोनों तरफ की पर्ची कटवाने के लिए 145 ही लगेंगे.
इसी तरह से बस और ट्रक को एक साइड के लिए पहले 305 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब 310 रूपए देने होंगे. वहीं, दोनों तरफ के लिए इन वाहनों को अब 455 रुपये की जगह 470 रूपए देने होंगे. बड़े आकार के वाहनों को एक तरफ का पहले 595 रुपये चुकाना पड़ता था, अब 610 रुपये देने होंगे. दो तरफ के लिए 890 रुपये पहले लगते थे, अब 915 रुपए देने पड़ेंगे.
मासिक पास हुआ महंगा
ट्रक और बस के मासिक पास में 5,800 रूपए का इजाफा हुआ है. बड़े वाहनों के लिए मासिक पास में 505 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. कार, जीप और वैन चालकों को मासिक पास के लिए पहले की बजाय 80 रूपए और देने होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!