हरियाणा रोडवेज ने बल्लभगढ़ से शिमला और पलवल से चंडीगढ़ रूट पर AC बस के संचालन को दिखाई हरी झंडी, यहां देखें टाइम- टेबल

फरीदाबाद | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए रोडवेज विभाग ने फरीदाबाद डिपो से शिमला के लिए और पलवल से चंडीगढ़ रूट पर एसी बस संचालित कर दी है. गर्मियों में पहाड़ों के सफर पर जाने वाले लोगों को इन बसों के संचालन से निश्चित तौर पर फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana Roadways AC Bus

ये रहेगा शेड्यूल

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद, बल्लभगढ़ डिपो से शनिवार सुबह 7 बजे शिमला के लिए सीधी बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई है. वहीं, शनिवार सुबह ही पलवल से 10 बजे चंडीगढ़ के लिए बस को रवाना किया गया है. यह बस बल्लभगढ़ से 10.45 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई है.

रोडवेज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पलवल से चंडीगढ़ जाने वाली बस वाया NIT से न होकर सीधी दिल्ली के लिए रवाना हुई और वहां से चंडीगढ़ का सफर तय किया है. हालांकि, पहले दिन जानकारी के अभाव में यात्रियों की संख्या कम रही, लेकिन यात्रियों ने बताया कि एसी बस में उनका सफर आरामदायक रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit