चंडीगढ़ | हरियाणा में 25 मई से नौतपा चल रहा है. अब अनुमान है कि नौतपा के नौवे दिन कुछ राहत मिल सकती है. शनिवार को कुछ जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली. इन सबके बावजूद, सिरसा देश में तीसरे नंबर पर सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. यहां 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, उत्तर प्रदेश का झांसी 46.9 डिग्री के साथ दूसरे और हरियाणा का रोहतक और राजस्थान का श्रीगंगानगर 46.2 डिग्री के साथ तीसरे नंबर पर रहा. प्रदेश में बारिश के बावजूद भी दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री का रिकॉर्ड हुआ.
4 जून तक नहीं होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 4 जून तक मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आज उत्तर हरियाणा के जिलों को छोड़कर बाकी 13 जिलों में भीषण गर्मी के साथ गरज- चमक के साथ बादल देखने को मिलेंगे. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान बताया गया है. हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
बारिश के बावजूद नहीं हुआ बदलाव
हालांकि, प्रदेश में 20 दिन भयंकर गर्मी पड़ने के बाद मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिला. पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली. हिसार में 3.8 मिलीमीटर, रोहतक में 2.5, गुरुग्राम में 0.5, महेंद्रगढ़ में 7, रेवाड़ी में 1, सिरसा में 6.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके बाद, रात के न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला.
प्रदेश के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, पानीपत, सोनीपत, रोहतक के लिए आज विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!