ज्योतिष | ग्रहों के सेनापति के नाम से जाने जाने वाले मंगल 1 जून को अपनी स्वयं की राशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 12 जुलाई तक मंगल मेष राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं, ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस दौरान विशेष लाभ भी मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
अगले 40 दिन मौज करेंगे इन तीन राशियों के जातक
मेष राशि: मंगल ग्रह ने इसी राशि में प्रवेश किया है, ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर के लिहाज से विशेष लाभ मिलने वाला है, आपका आर्थिक पक्ष भी काफी मजबूत होगा. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा, आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, साथ ही आपके जीवनसाथी की भी इस दौरान तरक्की होगी.
सिंह राशि: मंगल के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातक आने वाले कुछ दिन मौज करने वाले हैं, अर्थात उनको हर कार्य में तरक्की मिलने वाली है, इस दौरान आपको किस्मत का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके रुके हुए जितने भी काम है अब वह बनने वाले हैं, आप अच्छा रिटर्न हासिल करेंगे. पारिवारिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है.
कर्क राशि: मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के अनुकूल रहेगा, मंगल आपके कर्म भाव में संचरण कर रहे हैं. इस दौरान आपको काम- कारोबार में खूब तरक्की मिलने वाली है, आप जल्द ही नए कारोबार की भी शुरुआत कर सकते हैं, बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. वहीं, नौकरी- पेशा लोगों को भी प्रमोशन मिलने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!