चंड़ीगढ़ | हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ द्वारा आज 3 जून शाम को मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. इसके तहत, प्रदेश के कई स्थानों पर उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने, आंशिक बदलवाही, धूल भरी हवाएं चलने व कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना बताई गई है.
8 जून तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आमतौर पर मौसम 8 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना बताई गई है. इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी तथा कहीं- कहीं आंशिक रूप से बादलवाही देखने को मिल सकती है.
5 से 7 जून के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा और उत्तरी व दक्षिणी- पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ हवाएं चलेंगी. कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बताई गई है. इसके बाद, दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. उसके बाद मौसम पहले की तरह खुश्क और गर्म रहेगा.
ऐसा रहा कल का मौसम का मिजाज
प्रदेश का सिरसा जिला लगातार चौथे दिन देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. कल 2 जून को यहाँ का तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में पारा अभी भी 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. वहीं, लगातार 21 दिनों से चल रही लू ने प्रदेश में पिछले 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!