पानीपत: अब कपड़े खोलेंगे कंकालों का राज, पड़ोसियों ने पहले ही दी थी मकान मालिक को चेतावनी

पानीपत | हरियाणा के पानीपत मे घर से तीन कंकाल मिलने से आसपास के इलाको में हड़कंप मच गया. अब इन कंकालों का राज उन पर मिले कपड़ों से सामने आएगा. पानीपत के बबैल रोड की कॉलोनी, शिव नगर स्थित एक मकान में 20 वर्ग फिट के तीन गहरे गड्ढे में एक महिला और दो बच्चों के कंकाल मिले थे. तीनों कंकालों के साथ कुछ कपड़े भी मिले . शव तो पूरी तरह से गल चुके है, लेकिन कपड़े सही है.

haryana panipat 1

कपड़ों से की जाएगी कंकालों की जांच 

अब कपड़ों के फैब्रिक  से इस बात की जांच की जाएगी कि शवों को कब दबाया गया था. इस मकान में रहने वाली सरोज ने बताया कि उन्होंने यह मकान सैफी नाम के व्यक्ति से करीब ढाई साल पहले खरीदा था. यहां कंकाल मिलने से सरोज काफी डरी हुई है. इस इलाके में सड़क बनी थी,  जिसकी वजह से मकान नीचा हो गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

सरोज ने रविवार को मिस्त्री विकास को बुलाकर मकान के फर्श को उठाने का काम शुरू करवाया था. इसी दौरान खुदाई करने पर यह कंकाल सामने आए. जब उन्होंने मिट्टी हटाई तो हरा और फिरोजी रंग का कुर्ता, सूट और चुन्नी दिखाई दिए, जिस पर महिला का कंकाल होने की आशंका बताई जा रही है. पुलिस के पहुंचने के बाद और खुदाई की गई, महिला के बराबर में ही काले रंग की जैकेट और नीले रंग की पेंट मिली उसमें भी कंकाल था. उसी के बगल में तीसरा कंकाल मिला.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इन धाराओं के साथ किया गया मामला दर्ज

शिवनगर निवासी महिला सरोज ने बताया कि यह मकान अगस्त 2018 में शुगर मिल निवासी पवन ने करीब ₹5लाख में जगदीश नगर निवासी एहसान सैफी से खरीदा था. पड़ोसियों ने बताया कि यह प्लांट बबैल के भूपेंद्र अहलावत का था. अहसान सैफी 1 साल इस मकान में रहा,  उसके बाद उसने यह मकान 2018 में पवन को बेच दिया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

अब पुलिस पुराने मकान मालिक की तलाश करने में लगी हुई है. अज्ञात के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन का कहना है कि कंकालों को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. कंकाल किस के है,  इसके बारे में अभी कुछ नहीं पता. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit