ग्रेजुएशन के बाद अपनाए यह बेस्ट करियर ऑप्शन, लाइफ होगी सेट, मिलेगी अच्छी सैलरी

नई दिल्ली | यदि आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है और अब आपको समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना चाहिए. अगर आप भी चाहते है कि आपका भविष्य उज्जवल हो व आपको एक अच्छी जॉब मिले तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपकी इन्हीं चिंताओं को दूर करने के लिए यहां पर बेस्ट करियर ऑप्शन क़े बारे में जानकारी दें रहें हैं, जिसे करके आप अपना भविष्य संवार सकते हैं. इन करियर ऑप्शन से आप अपना कैरियर सेट कर सकते हैं.

Girls

LLB

वकालत एक शानदार पेशा है. ऐसे में आप ग्रेजुएशन किसी भी विषय से करने के बाद वकालत की पढ़ाई कर सकते हैं. देश क़े नेशनल लॉ कॉलेजों में दाखिले के लिए आप क्लैट का एग्जाम भी दे सकते हैं. यदि क्लैट में आपका एडमिशन हो गया तो आपका भविष्य संवर जाएगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

MBA

ग्रेजुएशन करने के बाद आप एमबीए भी कर सकते है. इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि ग्रेजुएशन में आपके पास क्या विषय था. देश की कई यूनिवर्सिटीज एमबीए करवाती है. वहीं, आप कैट यानि कि कॉमन एडमिशन टेस्ट भी दे सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईएम में एडमिशन दिया जाता है. साथ ही कई अन्य कॉलेजों में भी इसी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है.

MCA

यदि आपने बीएससी की है तो आप NIIM का एग्जाम देकर एमसीए कर सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को देशभर की एनआईटी में एमसीए में एडमिशन दिया जाता है. इसके साथ ही पास आउट होने के बाद अच्छा प्लेसमेंट भी मिलता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

TISS Exam

ग्रेजुएशन के बाद आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस का एग्जाम दे सकते हैं. यहां पर कई कोर्सेज करवाये जाते हैं. हर विद्यार्थी चाहता है कि वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से पढ़ाई करें क्योंकि यहां से बढ़िया प्लेसमेंट होता है.

UPSC

ग्रेजुएशन के बाद आप यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं. यदि आपका चयन सिविल सेवा में हो जाता है तो इससे अच्छा कोई करियर ही नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को जो सम्मान और पैसा मिलता है वो किसी भी अन्य सरकारी नौकरी में नहीं मिलता है.

SSC

ग्रेजुएशन के बाद आप SSC की तैयारी कर सकते हैं. एसएससी की ओर से हर साल CGL व अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाती है. जिसमें ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को शामिल होने का अवसर दिया जाता है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को शानदार सैलरी के साथ-साथ अन्य लाभ दिए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी

भारत के अलग-अलग राज्यों में राज्य सेवा परीक्षा के लिए अलग-अलग आयोगों की तरफ से परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. ऐसे में ग्रेजुएट होने क़े बाद आप राज्य स्तरीय सेवा में भी बढ़िया करियर बना सकते हैं.

HR Course

ग्रेजुएशन करने के बाद आप एचआर का कोर्स कर सकते हैं. देश की बहुत सारी यूनिवर्सिटीज एचआर का कोर्स करवाती है. आज के दौर में एचआर का करियर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit