हरियाणा के नारनौल में ठहराव करेगी रूट डायवर्ट से संचालित लंबी दूरी की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

नारनौल | हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि गांधीनगर- जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है. ईसके चलते उत्तर- पश्चिम रेलवे ट्रैक पर संचालित होने वाली अनेक ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

Indian Railway Train

रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा-जयपुर रेलसेवा 8 जून को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी. बीच रास्ते यह ट्रेन अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14322, भुज-बरेली रेल सेवा 8 जून को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. बीच रास्ते यह ट्रेन रींगस, नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. बीच रास्ते यह ट्रेन रींगस, नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 19408, वाराणसी-साबरमती ट्रेन 8 जून को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. रूट डायवर्ट में यह ट्रेन रींगस, नीम का थाना, नारनौल और फुलेरा स्टेशनों दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन 8 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. बीच रास्ते यह ट्रेन रींगस, नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. बीच रास्ते यह ट्रेन नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14321, बरेली-न्यूभुज ट्रेन 9 जून को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. बीच रास्ते यह ट्रेन नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 20977 अजमेर-चंडीगढ़ रेल सेवा 9 जून को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 20978 चंडीगढ़-अजमेर रेल सेवा 9 जून को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा 9 जून को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 9 जून को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09635 जयपुर-रेवाड़ी रेलसेवा 9 जून को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 09636 रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा 9 जून को रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

री-शेड्यूल ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा 9 जून को अजमेर से अपने निर्धारित समय से साढ़े 4 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit