नई दिल्ली | अगर आप भी इन दिनों गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज 7 जून को सोने की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73,580 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कल की तुलना में आज सोने की कीमतों में 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की वृद्धि दर्ज की गई है.
वहीं, चांदी की रिटेल कीमतों की बात की जाए तो 1 किग्रा चांदी की कीमत 93,600 रुपये है. इस खबर में हम आपको कुछ बड़े शहरों में आज सोने की क्या कीमत है, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.
आज सोने की कीमतों में दर्ज की गई वृद्धि
7 जून यानी कि आज दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें लगभग 73,580 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसी प्रकार मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,430 प्रति 10 ग्राम बनी हुई है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,360 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने के ताज़ा दाम
- चेन्नई – 68,010 -74,190
- कोलकाता – 67,310 – 73,430
- गुरुग्राम – 67,460 – 73,580
- लखनऊ – 67,460 – 73,580
- बेंगलुरु – 67,310 – 73,430
- जयपुर – 67,460 – 73,580
- पटना – 67,360- 73,480
- भुवनेश्वर – 67,310 – 73,430
- हैदराबाद – 67,310 – 73430