PM मोदी की नई टीम में कौन- कौन से नेता बनेंगे मंत्री, जानें अंदरखाने की पूरी बात

नई दिल्ली | केंद्र में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन वाली सरकार में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. रविवार को शाम 6 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. देश-विदेश के कई बड़े नेताओं को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

Modi Photo

इस बीच हर कोई यह जानने को उत्सुक हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम में कौन-कौन से नेताओं को जगह मिलेगी. क्या पुराने चेहरों को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या इस बार मंत्रिमंडल की टीम बिल्कुल बदली नजर आएगी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन अंदरखाने से कुछ खबर सामने आई है

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा शामिल

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार में सहयोगियों की हिस्सेदारी पर विचार-विमर्श कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सहयोगियों की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि नई सरकार के गठन की तैयारी के बीच सहयोगी दलों ने अहम विभागों की डिमांड रखी है. अब भाजपा के सामने उन्हें नजरअंदाज न करने की चुनौती है. ऐसे में मंत्रिमंडल में इस हिसाब से चेहरों को शामिल किया जाएगा, जिससे सहयोगी दल भी नाराज न हो.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

मोदी सरकार के संभावित मंत्री

  • अमित शाह
  • राजनाथ सिंह
  • नितिन गडकरी
  • स्मृति ईरानी
  • पीयूष गोयल
  • चिराग पासवान
  • एस जयशंकर
  • बांसुरी स्वराज
  • रामबीर सिंह बिधूड़ी
  • राजीव प्रताप रूड़ी
  • अनुराग ठाकुर
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • ललन सिंह
  • भूपेंद्र यादव

बीजेपी के अहम 2 सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) और टीडीपी के करीबी सूत्रों का कहना है कि विभागों और उनके हिस्से पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है. एक बीजेपी सूत्र के मुताबिक, यह पीएम मोदी तय करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit