CRPF में काम कर रहें रसोइयों और वाटर कैरियर्स को मिला प्रमोशन, 85 साल में पहली बार किया गया प्रमोट

नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पहली बार 2,600 रसोइयों और वाटर कैरियर्स को प्रमोशन दिया गया है. CRPF के 85 सालों क़े इतिहास में यह पहली बार हुआ है. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि बुधवार को इस बारे में एक ऑर्डर जारी किया गया है. इसके माध्यम से 1,700 रसोइयों और 900 वाटर कैरियर्स को उनके कांस्टेबल पद से प्रोमोट कर हेड कांस्टेबल बना दिया गया है.

CRPF

इतिहास में पहली बार हुआ यह प्रमोशन

इस पद के कर्मी तब से इस बल का भाग हैं जब से इसकी स्थापना हुई थी. इस समय सीआरपीएफ में इन 2 विशेष वर्ग के कुल 12,250 कर्मी हैं. यह लगभग 3.25 लाख पुरुष और महिला कर्मियों के लिए रसोई, कैंटीन और दूसरे प्रशासनिक कार्यों के प्रमुख नेटवर्क को देखते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

अधिकारी ने बताया कि 2016 में जब केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की थीं तब उन्हें कुक और वाटर कैरियर का विशिष्ट कैडर नाम दिया गया था. वहीं, केंद्रीय सशस्त्र बल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन कर्मियों को पदानुक्रम में सबसे निचले पायदान पर भर्ती किया गया था और इनको कभी भी प्रमोशन नहीं दिया गया.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

30-35 साल की नौकरी क़े बाद उसी पद से रिटायर हो रहें थे कर्मी

लगभग 30-35 सालों की नौकरी के बाद ये लोग उसी पद से रिटायर होते थे. अधिकारी ने कहा कि रसोइयों और वाटर कैरियर्स किसी भी फोर्स के संचालन का एक अहम हिस्सा होते हैं. सीआरपीएफ के हर बटालियन में लगभग 45 ऐसे कर्मी हैं.

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ ने इन कर्मियों को प्रमोट करने के बारे में एक प्रस्ताव तैयार किया था जिसे बाद में मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया था. ऐसे में 85 सालों के इतिहास में सीआरपीएफ में कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस आदेश के तहत प्रमोट हुए 2,600 कर्मियों की भर्ती 1983 से 2004 के बीच की गई थी. इसके अलावा, बाकी कर्मियों को भी जल्द ही प्रमोशन मिलने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit