NCERT Jobs: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद मे आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां जानिए सारी डिटेल्स

जॉब डेस्क, NCERT Jobs | राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. अगर आप भी इन दिनों नौकरी की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.

Job

खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.

NCERT Vacancy 2024
Organization NCERT
Post Name Senior Technical Consultant,Teachnical Consultant, Academic Consultant & others
Vacancies 65
Salary/ Pay Scale As Per Rules
Job Location All India
Last Date to Apply 26 June 2024
Mode of Apply Online
Category NCERT Jobs
Official Website www.ncert.nic.in
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here
यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें – Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 27 मई 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 जून 2024

परीक्षा की तिथि: 18-26 जून 2024

Education Qualification

सीनियर टेक्निकल कंसलटेंट : कम से कम 55% अंकों सहित कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री.

टेक्निकल कंसलटेंट: कम से कम 55% अंकों सहित कंप्यूटर साइंस में डिग्री.

सीनियर कंसलटेंट (अकादमिक)/एकेडमिक कंसलटेंट:  संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हो.

सोशल मीडिया मैनेजर: मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री.

AI एक्सपर्ट / सीनियर कंसलटेंट: आर्टिफिशल इंटेलीजेंस / मशीन लर्निंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन /कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / मास्टर टेक्नोलॉजी (M.Tech.) में पोस्ट ग्रेजुएट.

सीनियर प्रोग्रामर / सीनियर कंसलटेंट /डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर / कंसलटेंट /मोबाइल ऐप्प डेवलपमेंट एंड्राइड / IOS: कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्टग्रेजुएट.

जूनियर प्रोग्रामर: कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट.

सिस्टम एनालिस्ट / डाटा एनालिस्ट/कंटेंट डेवलपर (EPUB): कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

3D ग्राफ़िक एनिमेटर: 55% अंकों सहित ग्राफ़िक्स एंड एनीमेशन्स 2/3D ग्राफ़िक्स में या इसके समकक्ष डिप्लोमा /डिग्री / PG डिप्लोमा.

सीनियर रिसर्च एसोसिएट: 55% अंकों सहित M.A. Education/M.Ed या इसके समकक्ष.

सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (टेक्निकल ): कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 55% अंकों सहित पोस्टग्रेजुएट.

जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट.

कॉपी एडिटर: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री धारक.

Application Fee

किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

Vacancy Details
  1. Senior Technical Consultant: 06
  2. Technical Consultant: 03
  3. Senior Consultant (Academic): 06
  4. Academic Consultant: 15
  5. Social Media Manager: 02
  6. Social Media Coordinator: 01
  7. AI Expert/ Senior Consultant: 02
  8. Sr.Programmer/ Sr.Consultant: 01
  9. Database Administrator/ Consultant: 02
  10. Mobile App Development Android/ IOS: 02
  11. System Analyst/ Data Analyst: 01
  12. Content Developer (EPUB): 02
  13. 3D Graphic Animator: 08
  14. Sr. Research Associate: 02
  15. Senior Project Associate (Technical): 01
  16. Jr. Project Fellow: 08
  17. Copy Editor: 01
यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश
How to Apply
  1. इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.
  3. पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
  4. अपनी मूलभूत जानकारी भरें.
  5. शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरें.
  6. अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
  7. भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
  8. सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. मेडिकल परीक्षा

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit