सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत से एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है. सुनने में अजीब लगता है लेकिन देखने में हालीवुड की किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है. यहां चूहों ने शहर के बीच 20 करोड़ रुपए की लागत से बने रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज के बेस को खोखला कर दिया है. इसकी वजह से चौंक की तरफ उतरते हुए बेस पर पांच फीट तक सड़क व फुटपाथ धंस गया है. करीब तीन साल पहले ही ढाई करोड़ रुपए की लागत से स्पेशल मरम्मत का कार्य हुआ था.
रोहतक रोड़ पर दिल्ली अम्बाला रेलवे लाईन के उपर बने पुराने पुल पर चूहों ने दोनों तरफ काफी नुकसान पहुंचाया है. चूहों के इस कारनामे से ओवरब्रिज से शहर की तरफ उतरते हुए पांच फीट लंबाई तक ओवरब्रिज धंस गया है. अगर समय रहते पुल की देखभाल नहीं की गई तो ओवरब्रिज को बड़ा खतरा हो सकता है. ओवरब्रिज के बेस की मिट्टी हजारों की संख्या में बिल बनाकर चूहों ने खोखली कर दी है.
करीब तीन दशक पहले रोहतक रोड़ ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था. यह 840 मीटर लंबा और साढ़े सात मीटर चौड़ा टू लेन है. बीस हजार के करीब वाहन हर रोज इस ओवरब्रिज से गुजरते हैं. बढ़ते ट्रैफिक की वजह से पांच साल पहले इसके साथ लगते एक ओर ओवरब्रिज बनाया गया था जिस पर 24 करोड़ रुपए की लागत आई थी. नया ओवरब्रिज रोहतक जाने के लिए और पुराना ओवरब्रिज रोहतक की तरफ से शहर में आने के लिए इस्तेमाल हो रहा है.
तीन साल पहले करीब 2.20 करोड़ रुपए की लागत से इस ओवरब्रिज की स्पेशल मरम्मत कर इसकी लाइफ़ को दस साल और बढ़ाया गया था. वहीं इस बारे में जब पीडब्ल्यूडी अधिकारी भुपेंद्र सिंह से बात कि तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है . हमने शिकायत नेशनल हाईवे अथोरिटी आफ इंडिया को दे दी है. जल्दी ही ओवरब्रिज को ठीक करवा दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!