गैजेट डेस्क | आज की इस खबर में हम आपको Airtel के एक शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और Disney + Hotstar के साथ- साथ कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म का भी फ्री एक्सेस मिलने वाला है. अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले है.
मिल रहे इतने सारे बेनिफिट्स
एयरटेल के 1,199 रुपये वाले प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो यह एक रेगुलर प्लान है जो 3 फ्री एड- ऑन सिम के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ- साथ हर दिन 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. कंपनी की तरफ से इस प्लान में कुल 224GB मंथली डाटा दिया जाता है, जिसमें 150GB प्राइमरी सिम के साथ और हर एड- ऑन कनेक्शन के साथ आपको 30GB डाटा मिलता है.
इसके अलावा भी, एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को ढेर सारे OTT बेनिफिट्स मिलते हैं. नेटफ्लिक्स बेसिक का मंथली सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और विंक प्रीमियम भी मिलता है.
एयरटेल का 1499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के 1499 रुपये वाले प्लान के बारे में बात की जाए, तो यह भी एक रेगुलर प्लान है. इसमें यूजर्स को 4 फ्री एड- ऑन सिम मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS का भी लाभ मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 320 जीबी मंथली डाटा का लाभ मिलता है, जिसमें 200 जीबी डाटा प्राइमरी कनेक्शन को और हर एड- ऑन कनेक्शन को 30 GB डाटा का लाभ भी मिलता है.
वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के बारे में बातचीत की जाए तो इस प्लान में ग्राहकों को ढेर सारे OTT बेनिफिट भी मिलते हैं. इसमें नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड का मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!