तेज आंधी ने ढाया कहर, कई गाँवो की बत्ती गुल

भिवानी ।  मंगलवार देर सांय को बारिश के साथ आंधी की वजह से बिजली निगम के 6 फीडरो पर दो ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गए. जिसमें तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बिजली के पोल टूट गए. जिससे वजह से कई गांवों की बिजली 24 घंटे से भी ज्यादा समय के लिए गुल हो गई. क्षतिग्रस्त हुई बिजली लाइनों को सही करने के लिए ज्यादा कर्मचारियों को फील्ड में उतारा गया. जिन्होंने टूटी हुई लाइनों को दूसरे फीडर से जोड़कर बिजली बहाली के कार्य में तेजी दिखाई.

LIGHT

बरसात के कारण काफी गांवों की बत्ती गुल 

बिना मौसम की बरसात से किसानों की पकी हुई फसलें सरसों, गेहूं आदि भी खराब हो रही है. गांव कारिमोद चांदबास,काकड़ोली फीडर पर कई जगह बिजली लाइनों को तेज आंधी और बरसात से नुकसान हुआ. वही गांव हंसावास खुर्द व कारीमोद में बिजली आपूर्ति के दो ट्रांसफार्मर गिर गए. बता दे कि देर शाम बिजली के पोल टूटने की जानकारी मिलते ही, निगम की चार टीमें गांव गांव पहुंचकर व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुट गई.

कई गांव में 24 घंटे गुजरने के बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाई. वहीं निगम के फोरमैन रमेश कुमार ने कहा कि बरसात के रुकते ही कर्मचारियों ने गांव-गांव पहुंचकर 4 फीडरो पर देर रात्रि तक कार्य करके बिजली आपूर्ति को सुचारू किया. लोगों ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit