हरियाणा में भयंकर गर्मी का सितम जारी, 4 दिनों तक हीटवेव का येलो अलर्ट; पढ़े अपडेट

हिसार | हरियाणा में भयंकर गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. आम जनता गर्मी के कहर से परेशान है. आंधी तूफान और तेज हवाओं ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि, कुछ दिनों पहले मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ था मगर हरियाणा में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. इस बार इस भीषण गर्मी की वजह पश्चिमी रेगिस्तान से आ रही गर्म हवाएं बनने जा रही हैं. मौसम विभाग की तरफ से आने वाले 4 दिनों तक लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके कारण 14 जून तक प्रदेश में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Garmi 3

आने वाले चार दिनों तक हीटवेव का येलो अलर्ट

हीटवेव के इस येलो अलर्ट के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलती नजर आएंगी. अगले एक हफ्ते में हरियाणा के दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 4 दिन के अंधड़ और बूंदाबांदी के दौरान दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. हिसार का अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री बढ़कर 42 डिग्री तक जा पहुंचा, वहीं अंबाला, भिवानी, सिरसा, फरीदाबाद, सोनीपत में भी अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़कर 42 से 43 डिग्री तक पहुंच गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

एक हफ्ते बाद मिल सकती है गर्मी से राहत

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एक हफ्ते के बाद गर्मी से निजात मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्र मोहन ने जानकारी दी कि 14 जून को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे 15 से 18 जून के दौरान तेज गति से हवाएं और अंधड़ आने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो तापमान में फिर से कमी होगी और गर्मी से राहत मिलेगी. जून का महीना शुरू हो चुका है और जून के पहले हफ्ते में 72% कम बारिश हुई है. 1 से 8 जून तक 7.1MM बारिश सामान्य है, लेकिन इस बार केवल 2.0MM बारिश देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

इस प्रकार बना हुआ है तापमान

22 में से 5 जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है. सिरसा में सबसे ज्यादा 7.8MM बारिश हुई है, जो सामान्य से 137% ज्यादा है. बाकी जिलों में सामान्य से कम बारिश देखी गई है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 41.0 डिग्री से 44.8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान रात का न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस से 28.5 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा गया है. हिसार जिले का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री और अधिकतम 42.0 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

वहीं, मौसम विभाग ने अंबाला का न्यूनतम तापमान 27.0, अधिकतम तापमान 42.0, भिवानी का न्यूनतम तापमान 27.0 और अधिकतम तापमान 42.0, फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 28.0 और अधिकतम तापमान 43.0, सिरसा का न्यूनतम तापमान 27.0 और अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री रहने का अनुमान लगाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit