देखे वीडियो: जब मंच पर मोदी के पैर छूने लगा कार्यकर्ता, उल्टा उसी के पैरों में गिरे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली । शनिवार को बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान होंगे. इधर बुधवार को कांठि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया है. बीजेपी का एक कार्यकर्ता मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ा. उसी समय नरेंद्र मोदी भी पलट कर उस कार्यकर्ता की ओर बढ़ गए और उसे झुककर प्रणाम किया और उनके पैर भी छुए.

Modi

आपको बता दें कि लोगों का अभिवादन करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्सी पर बैठे. इसी दौरान गमछा डाले हुए एक बीजेपी कार्यकर्ता उनकी ओर हाथ जोड़े हुए आगे बढ़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरों को छूने लगा. जिसके पश्चात नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता के ही पांव छू लिए. भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. ट्विटर पर यह भी लिखा गया है कि बीजेपी एक ऐसा सांस्कृतिक संगठन है जहां कार्यकर्ताओं में एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान का भाव रहता है.

पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान जब बीजेपी का कार्यकर्ता मंच पर प्रधानमंत्री के पैर को छूने आया तो प्रधानमंत्री ने भी उनके पैर छूकर उनका आदर सत्कार किया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल की तृणमूल सरकार ने बंगाल को केवल अंधकार में धकेला है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल से दीदी के राज में आए दिन बम धमाकों और हिंसा की खबरें आती रहती हैं. बम धमाकों में पूरे पूरे घर उजड़ जाते हैं और दीदी की सरकार केवल दृश्य देखती रहती है. हमें मिलकर इस स्थिति को बदलना होगा. बंगाल को हिंसा, बंब बंदूको से मुक्ति चाहिए और स्थिरता एवं शांति चाहिए.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता दीदी को आप सभी ने 10 साल कार्य करने का मौका दिया है. इसलिए अब दीदी को अपने कार्य का हिसाब आपके बीच आ कर देना चाहिए. परंतु ममता दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालों को गालियां दे रही है. उन पर गुस्सा दिखा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि पूरे भारत को जिस बंगाल ने वंदे मातरम की भावना से बांधा है. ममता दीदी उसी बंगाल में बोहिरागोतो की बात कर रही हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जल मार्गो से जोड़ रही हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के स्टील प्लांट और अन्य उद्योगों के लिए जो निर्यात और आयात होगा उसका हल्दिया महत्वपूर्ण केंद्र बनने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit