रोहतक | हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर रोहतक से पूर्व बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास मंत्रालय मिला है, जिससे रोहतक व झज्जर तक बहुत जल्द मेट्रो आने की संभावनाएं मजबूत हो गई है. मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने मनोहर लाल जी से चर्चा की है.
तभी लड़ेंगे 2029 का चुनाव
बता दें कि रोहतक लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी उम्मीदवार अपने कार्यकाल में रोहतक व झज्जर तक मेट्रो लाना तो दूर की बात, एक पिलर तक नहीं बनवा सके.
दीपेंद्र हुड्डा की इस बात का जवाब देते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर वह आसौदा से सांपला व रोहतक और बादली से झज्जर तक मेट्रो लेकर नहीं ला सके तो 2029 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार का गठन हुआ है. इतना ही नहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल केंद्र में ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री बने हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!आसौदा से सांपला और फिर रोहतक व बादली से झज्जर तक मेट्रो विस्तारीकरण होना है. अब हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल केंद्र में ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री बने हैं. मंगलवार को उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया. जल्द रोहतक व झज्जर तक मेट्रो लाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से चर्चा हुई है- अरविंद शर्मा, पूर्व सांसद BJP