हरियाणा: अनुसूचित जाति के छात्रों को अब दाखिले के साथ ही मिलेगी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश में इस वर्ष अनुसूचित जाति के छात्रों को एडमिशन के साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भी मिलेगी. इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए एक और ख़ुशखबरी है. आपको बता दें कि पिछले साल की बकाया राशि भी तुरंत उनके खाते में डाली जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने मंगलवार को निर्देशित किया है कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय विभाग तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

Exam Jobs

शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना की बढ़ाई जाए राशि

राज्य मंत्री बिशंभर सिंह के साथ बैठक ले रहे सीएम को अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये वार्षिक से कम है, वे आवेदन के लिए योग्य होंगे. वर्ष 2023-24 में 82 हजार 248 विद्यार्थियों को 152 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है.

इसी प्रकार पिछड़े वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 55 हजार 998 विद्यार्थियों को 36 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना के तहत अब तक 15 हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही है. इस राशि को भी बढ़ाया जाए. करीबन 900 लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना को लेकर अपडेट

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली 71 हजार रुपये की राशि में से 61 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के साथ ही जारी किए जाए ताकि संबंधित लाभार्थी अपनी बेटी की शादी के लिए इस राशि को इस्तेमाल में ले सके. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे 80 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्ग, जो किन्हीं कारणों से अकेले रहते हैं, उनकी देखभाल करने का जिम्मा हरियाणा सरकार ने उठाया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

इसके लिए प्रदेशभर में समर्थ वृद्ध सेवा आश्रम खोले जा रहे हैं. पहले चरण में गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में यह आश्रम खुलेंगे. इन आश्रमों को एनजीओ व सामाजिक संस्थानों द्वारा संचालित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit