रोहतक | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कुलसचिव प्रो गुलशन तनेजा ने जानकारी दी है कि 18 जून को UGC NET की परीक्षा होने के चलते इस दिन यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. इस संबंध में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इस तारीख तक अपलोड करें असेसमेंट अवार्ड
कुलसचिव ने बताया कि यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में संचालित सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों और डीपीएड दूसरे व चौथे सेमेस्टर के इंटरनल असेसमेंट अवॉर्ड्स अपलोड करने के लिए पैनल ओपन है. उन्होंने बताया कि MDU से संबंधित कॉलेजों में संचालित सभी डिप्लोमा कोर्स और डीपीएड दूसरे व चौथे सेमेस्टर के इंटरनल असेसमेंट अवार्ड 25 जून 2024 तक पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं.
जागरूकता सेमिनार का होगा आयोजन
MDU के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज द्वारा 14 जून 2024 को न्यू पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर्स के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. यह जागरूकता कार्यक्रम एमडीयू के शिक्षकों और गैर- शिक्षक कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो एफडीसी सेमिनार हॉल में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
इस जागरूकता सेमिनार में एनपीएस-इंट्रोडक्शन एंड फंक्शन, एनपीएस कंट्रीब्यूशन, फंड परफॉर्मेंस इवैल्यूशन एंड प्रोसेस ऑफ चेंजिंग फंड मैनेजर, एनपीएस टैक्स बेनिफिट्स, एनपीएस फंड ट्रांसफर से संबंधित सरकार की नई गाइडलाइन्स और रेगुलेशन सहित न्यू पेंशन स्कीम (NPS) से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर फोकस किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!