फरीदाबाद | हरियाणा में एक तरफ तन को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे सब्जियों के भाव आमजन की जेब को झुलसा रहें हैं. सब्जी मंडी पहुंचकर पता चलता है कि सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं. थोड़ी सी सब्जियां खरीदने पर 500 रूपए का नोट छू- मंतर हो रहा है. सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आमजन की थाली से सब्जियों का स्वाद दूर होता जा रहा है.
भीषण गर्मी ने बिगाड़ा रसोई घर का बजट
फरीदाबाद की बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में जब सब्जियों के भाव को लेकर रियलिटी टेस्ट किया गया तो सामने आया कि भीषण गर्मी से सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिसके चलते मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है. प्याज, आलू, गोभी, घिया, भिंडी, खीरा आदि के रेट में खासा इजाफा हुआ है. सब्जियों का भाव सीधा डबल हो चुका है जिसके चलते झोला भरकर सब्जी खरीदने वाले अब नाममात्र सब्जियां खरीदकर अपना गुजारा कर रहे हैं.
सब्जियों के ताजा भाव
20 रूपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 35 रूपए किलो हो चुका है. पहले 120 रूपए में 5 किलो आलू मिलते थे, लेकिन अब बढ़कर 150 रूपए हो गए हैं. वहीं, प्याज का भाव भी 30 रूपए से बढ़कर 40 रूपए प्रति किलो हो गया है. घिया का भाव डबल हो गया है, यानि 20 रूपए से बढ़कर 40 रूपए प्रति किलो मिल रही है. बैंगन का भाव भी सीधा डबल 15 रूपए से बढ़कर 30 रूपए प्रति किलो मिल रहा है.
भिंडी का भाव 30 रूपए से बढ़कर 50 रूपए प्रति किलो हो चुका है. तोरई पहले 30 रूपए प्रति किलो मिलती थी, लेकिन अब 40 रूपए प्रति किलो बिक रही है. करेला 40 रूपए से बढ़कर 60 रूपए प्रति किलो हो गया है. साफ है कि सब्जियों के बढ़ते भाव ने आमजन के रसोईघर के बजट को हिला कर रख दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!