चरखी दादरी जिले के 19 गांवों में हेल्थ सब- सेंटरों का होगा पुनर्निर्माण, 7 गांवों की फिरनियां होगी पक्की

चरखी दादरी | हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी जिले के 19 गांवों के बदहाल हेल्थ सब- सेंटरों के भवनों की जल्द ही सुध ली जाएगी. हेल्थ सब- सेंटरों के भवनों के निर्माण के लिए लगभग 11 करोड़ 16 लाख की धनराशि जारी कर दी गई हैं.

Primary Health Center PHC Hospital

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां एवं बाढड़ा से JJP विधायिका नैना सिंह चौटाला ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा हेल्थ सब- सेंटरों के निर्माण की प्रकिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही, सभी भवनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इससे गांव स्तर पर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और आमजन को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

19 गांवों के लिए धनराशि जारी

विधायिका नैना चौटाला ने बताया कि गांव भांडवा में 47.86 लाख, जीतपुरा भारीवास में 61.30 लाख, बौंद खुर्द में 55.36 लाख, घसौला में 61.78 लाख, मकड़ाना में 57.22 लाख, मौड़ी में 65.63 लाख, चांगरोड़ में 56.56 लाख, चंदेनी में 63.11 लाख, ऊण में 60.24 लाख, कलियाणा में 60.73 लाख, मिसरी में 62.52 लाख, रावलधी में 55.81 लाख, बिगोवा में 61.53 लाख और फतेहगढ़ में 54.63 लाख रूपए की धनराशि हेल्थ सब- सेंटरों के पुनर्निर्माण के लिए जारी की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इसी तरह लोहरवाड़ा में 55.86 लाख, मोरवाला में 63.64 लाख, सांजरवास में 59.26 लाख, बास में 58.61 लाख और गांव रासीवास में 54.63 लाख रूपए की लागत राशि से हेल्थ सब- सेंटरों के भवनों का निर्माण किया जाएगा.

7 गांवों की फिरनी होगी पक्की

JJP विधायिका नैना चौटाला ने बताया कि कि गांवों में फिरनियों के निर्माण की प्रकिया लगातार जारी है. उन्होंने बताया गांव नौसवा में 22.82 लाख, सारंगपुर में 26.45 लाख, बरसाना में 36.61 लाख, रामबास में 64.51 लाख, पैंतावास खुर्द में 62.01 लाख, मौडी में 40.27 लाख और लांबा में 61.88 लाख रुपये की लागत से फिरनी पक्की करवाने का काम किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit