फरीदाबाद जिले में फैमिली आईडी की खामियां होगी दूर, 14 से 22 जून तक इन जगहों पर लगेंगे स्पेशल शिविर

फरीदाबाद | हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने जानकारी दी है कि परिवार पहचान पत्र (PPP) की खामियों को दूर करने के लिए जिले में 14- 22 जून तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े और वे समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. इन विशेष शिविरों में डेटा क्लीजिंग, डेटा अपडेशन और सत्यापन किया जाएगा.

FAMILY ID

फरीदाबाद खंड

सरूरपुर, मांगर, खोरी जमालपुर, आलमपुर,खेड़ी गुजरान, पाली, धौज, फतेहपुर तगा, नेकपुर, मादलपुर, ददसिया, भसकोला, सिडौला, बदरपुर सैद, कांवरा और जसाना में स्पेशल शिविर का आयोजन होगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

बल्लभगढ़ खंड

गांव फिरोजपुर कलां, समयपुर, खंदावली, मौजपुर, नरहावली, गढ़खेड़ा दयालपुर, सुनपेड़, सागरपुर, जाजरू, शाहपुर खुर्द, सीकरी, बीजोपुर, मोहला, प्रहलादपुर माजरा डीग, बहबलपुर, लडौली, महमदपुर, हीरापुर, छांयसा, पंचायती झुग्गी छांयसा, मोहना, अटेरना, जवां, पंहैड़ा कलां और फतेहपुर बिल्लौच में शिविर आयोजित होंगे.

नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर- 1- गौंछी, वार्ड नंबर- 2, 3 व 4 के सरकारी स्कूल, सेक्टर- 22, वार्ड नंबर- 5 में सरकारी स्कूल जनता कालोनी, वार्ड नंबर- 6, 7 और 8 सरकारी स्कूल सारण, वार्ड नंबर- 9 में सरकारी स्कूल नंगला गुजरान, वार्ड नंबर- 10 में सरकारी स्कूल डबुआ कालोनी नजदीक सब्जी मंडी, वार्ड नंबर- 11 और 12 में.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कन्या सरकारी स्कूल NIT नंबर- 2, वार्ड नंबर- 13 में सरकारी स्कूल, मिल्हार्ड कालोनी, वार्ड नंबर- 14 सरकारी स्कूल NIT नंबर- 5, वार्ड नंबर- 15 सरकारी स्कूल NIT नंबर- 3, वार्ड नंबर- 16 में सरकारी स्कूल गांव भांकरी, वार्ड नंबर- 17 और 18 सरकारी स्कूल अनखीर, वार्ड नंबर- 19 में फतेहपुर चंदीला सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर- 20 और 21 लकड़पुर सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर- 22, 23 और 24 में विधायक तिगांव राजेश नागर कार्यालय.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वार्ड नंबर- 25 में सरकारी स्कूल इस्माइलपुर, वार्ड नंबर- 26 और 27 में सरकारी स्कूल राजीव नगर, वार्ड नंबर- 28 और 29 में सरकारी कन्या स्कूल ओल्ड फरीदाबाद, वार्ड नंबर- 30 और 31 सरकारी स्कूल सेक्टर- 18, वार्ड नंबर- 32 में सरकारी स्कूल अजरौंदा, वार्ड नंबर- 33, 34 और 35 सरकारी स्कूल प्रेम नगर, वार्ड नंबर- 36, 37, 38 और 39 राजकीय स्कूल बल्लभगढ़, वार्ड नंबर- 40 में ऊंचा गांव शामिल हैं.

तिगांव खंड

गांव अलीपुर, अरुआ, भुआपुर, चिरसी, फैजपुर खादर, मंधावली, रायपुर कलां और तिगांव में स्पेशल शिविर आयोजित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit