‘हरियाणा बनाओ’ अभियान फिर हुआ सक्रिय, अलग राजधानी और हाईकोर्ट जैसे मुद्दों को लेकर सांसदों को सौंपे जाएंगे मांगपत्र

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद ‘हरियाणा बनाओ’ अभियान फिर से सक्रिय भूमिका में आ गया है. विधानसभा चुनाव में हरियाणा के लिए नई राजधानी और अलग हाईकोर्ट को मुद्दा बनाने के लिए राज्य के दसों नवनिर्वाचित सांसदों को मांगपत्र सौंपा जाएगा.

Haryana Vidhan Sabha

लंबित मांगों के अभियान को मिलेगी रफ्तार

21 जून को राज्यस्तरीय बैठक बुलाई गई है जिसमें जन अभियान को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. हरियाणा बनाओ अभियान की कल हुई मीटिंग में संयोजक रणधीर सिंह बधरान ने बताया कि इससे पहले भी सभी सांसदों, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को मांगपत्र भेजे गए थे और अब फिर से लंबित मांगों को पूरा करने के अभियान को रफ्तार दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

नशे का बढ़ रहा प्रचलन

रणधीर सिंह बधरान ने बताया कि आज हरियाणा में बेरोज़गारी की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी हैं. निराश और हताश युवा पीढ़ी नशे और जुर्म की दलदल में धंसते चले जा रहे हैं. आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं या फिर गैरकानूनी तरीके से विदेशों में पलायन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने होंगे और इसमें राज्य की नई राजधानी का निर्माण इस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. उचित स्थान पर आधुनिक राजधानी के निर्माण से राज्य के अविकसित क्षेत्रों के विकास को नई रफ्तार प्रदान होगी और सूबे में विकास का पहिया और अधिक तेजी से घूमेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit