हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा से पहले दी बड़ी सौगात, जाने क्या

भिवानी । हरियाणा बोर्ड  ने सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए  सैंपल पेपर जारी किए हैं. बोर्ड द्वारा अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध करवाए गए है. बता दें कि कोविड-19 के कारण विद्यालयों में सत अध्ययन व अध्यापन कार्य काफी प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों कों काफी कठिनाइयों  का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थियों की कठिनाई को थोड़ा कम करने के लिए प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया.

Jagbir Singh bseh

नौवीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 50 % होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

कक्षा नौवीं से बारहवीं के, सभी मुख्य विषयों की परीक्षा मे 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया है. विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर तैयारी कम है,  जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया. बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं  में ओएमआर शीट का प्रयोग न करके एक ही उत्तर पुस्तिका प्रयोग में लाई जाएगी. जबकि प्रश्नपत्र  दो भागों मे होगा. पहले भाग में विद्यार्थियों को अति लघुउत्तरात्मक, लघुउत्तरात्मक व निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

 

प्रश्न पत्र के  दूसरे भाग में जो परीक्षा के दौरान ही एक निश्चित समय पश्चात परीक्षार्थियों को दिया जाएगा. जिसमें बहुविकल्पीय,  वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इस तरीके से प्रश्नपत्र के दोनों भागों के उत्तर एक ही उत्तर पुस्तिका में मिल जाएंगे. बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न, शिक्षा बोर्ड द्वारा विषय वार, 30% कम किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जाएंगे. परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए नए पाठ्यक्रम के अनुसार कर सकते हैं. कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit