चंड़ीगढ़ | हरियाणा प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिन में तेज रफ्तार से चलने वाली गर्म हवाओं ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर रखा है. सुबह होते ही सूरज देवता अपने तेवर दिखाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा आज 15 जून को पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
इस दिन से बदलेगा मौसम
हरियाणा के हिसार स्थित मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी भी मौसम गर्म बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण बीते दिनों प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर धूल भरी आंधी चली थी तथा कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी. अब प्रदेश में 15 से 19 जून के बीच आमतौर पर गर्मी देखने को मिलेगी. इस दौरान गर्म हवा चलने की संभावना है.
प्रदेश में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 19 जून देर रात्रि के बाद 20 और 21 जून को हरियाणा के कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, जोकि फसलों के लिए फायदेमंद होगी.
यह भी पढ़े : Haryana E Khabar
मौसम विभाग ने जारी किया था येलो अलर्ट
बता दें कि कल विभाग द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. इस दौरान बताया गया कि दिन के तापमान के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. तेज गति से चलने वाली गर्म हवाओं के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. तापमान के फिर से 44 डिग्री को पार करने के साथ हीट स्ट्रोक का खतरा बताया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!