नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने देश की जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने उन लोगों को एक और मौका दिया है, जिन्होंने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है. केंद्र ने आधार कार्ड- राशनकार्ड लिंक करने की समय- सीमा को 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया है.
अब इस तारीख तक करें लिंक
बता दें कि पहले आधार कार्ड से राशनकार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 थी, लेकिन अब इस समय- सीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है. देश में राशन कार्ड के बड़े स्तर पर दुरूपयोग के चलते केंद्र सरकार ने आदेश दिया था कि इस तरह के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक करने पर सख्ती बरती जाए. कुछ लोगों ने इस काम को पूरा कर लिया था, लेकिन सरकार ने उन लोगों के लिए समय- सीमा फिर से बढ़ा दी है. मोदी सरकार का कहना है कि आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने से फर्जी राशन कार्डों को खत्म करने में सफलता मिलेगी.
कैसे करें लिंक?
आप अपने नजदीकी राशन डिपो या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आधार कार्ड को राशनकार्ड से लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा. आप चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी इस काम को पूरा कर सकते हैं.
इस तरह पूरा करें काम
- सबसे पहले आपको स्टेट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) पोर्टल खोलना होगा.
- लिंक आधार With एक्टिव राशन कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना राशन कार्ड, आधार नंबर, अपना मोबाइल नंबर डालें और सब्मिट करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर तुरंत एक OTP भेजा जाएगा. बस उसे दर्ज करें.
- आपके आधार- राशन कार्ड को लिंक करने का काम पूरा हो जाएगा.