हरियाणा में आसमान से बरस रही आग, इन जिलों में रेड अलर्ट; 19 से शुरू होगी झमाझम बारिश

चंडीगढ़ | मौसम विभाग द्वारा आज 17 जून को हरियाणा के 6 जिलों अंबाला, गुरुग्राम, नूँह, पलवल, फरीदाबाद और रोहतक में लू का रेड अलर्ट और बाकी 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 12 जिले ऐसे हैं जहां दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. रविवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के दिन के औसत तापमान में 0.5 और रात के तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली कर्मचारियों को 2 हजार का दिवाली बोनस, 1 नवंबर से पहले मिलेगी राशि

barish

अभी और सताएगी गर्मी

प्रदेश में 18 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 18 की रात से मौसम करवट लेता नजर आएगा. उसके बाद 19 से 22 जून के बीच प्रदेश के कई इलाकों में प्री- मानसून की हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएगी इतनी धनराशि

बिजली की मांग बढ़ने से लग रहे कट

सूबे के लगभग सभी जिलों में तापमान 43 डिग्री से ऊपर चल रहा है. सबसे ज्यादा तापमान नूंह में दर्ज किया गया. यहां दिन का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया. भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की डिमांड भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. पिछले 7 दिनों में बिजली की मांग 4.36 करोड़ यूनिट बढ़ी है. जिस कारण शहरों में दो से चार घंटे और गांव में 4 से 8 घंटे तक के कट लगाए जा रहे हैं. इसी के चलते बिजली विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit