करदाताओं को राहत देने की तैयारी में सरकार, मिलेगी बजट में आयकर छूट; प्रधानमंत्री भी दे चुके संकेत

नई दिल्ली | देश में जुलाई के तीसरे सप्ताह में चालू वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा करदाताओं को राहत दी जा सकती है. इनकम टैक्स के स्लैब बदलने पर भी सरकार द्वारा विचार किया जा सकता है. ऐसा इसलिए ताकि ‘निचली स्लैब’ वाले टैक्स पेयर बाजार में ज्यादा पैसा खर्च करें, जिससे खपत मजबूत हो पाए.

Income

सरकार का ऐसा मानना है कि इसके बाद जीएसटी कलेक्शन भी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सरकार द्वारा जो आयकर छूट दी जाएगी, उस नुकसान की पूर्ति जीएसटी कलेक्शन से पूरी की जा सकेगी. बता दें कि वर्तमान में 3 लाख रुपए तक के पहले स्लैब में 5 फीसदी टैक्स का प्रावधान है, वहीं 15 लाख तक की आय पर यह 30 फीसदी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

आयकर में छूट के स्कोप

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी जा रही है. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 8 करोड़ को पार कर गया. वहीं, बात करें यदि वित्तीय घाटे की तो वह भी टारगेट से कम है. ऐसी परिस्थितियों में आयकर छूट देने के लिए सरकार के पास काफी स्कोप है.

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल बताते हैं कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार ट्यूशन फीस पर टैक्स में छूट प्रदान करती है. ऐसे में बालिका शिक्षा में होने वाले सारे खर्चे पर टैक्स में छूट देना भी जरूरी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री भी दे चुके संकेत

बता दें कि 7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधन में मध्यम वर्ग को और ज्यादा राहत देने के विषय में नीति बनाए जाने के बारे में कहा गया था. जानकारों का मानना है कि सरकार द्वारा बजट में मिडिल क्लास को राहत देने के बारे में विचार किया जा सकता है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री के इस संकेत को गंभीरता से लेते हुए मंथन शुरू कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit