हरियाणा में सवारियों की बढ़ेगी परेशानी, इस दिन हड़ताल पर रहेंगे रोडवेज कर्मचारी

सिरसा | हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि परिवहन विभाग सचिव की ओर से जारी किए जा रहे कर्मचारी विरोधी फरमानों के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने 26 जून को भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है. सांझा मोर्चे की पेहवा में आयोजित हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.

Haryana Roadways Bus

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

राज्य प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 23 जून 2023 को रोड़वेज कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति जताई थी और इनके परिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है. सरकार की इसी वादाखिलाफी के चलते मोर्चे ने 26 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

उन्होंने बताया कि ड्राइवर- कंडक्टर व क्लर्कों से अनेक तरह के कार्य लिए जा रहे हैं, लेकिन इन्हें पे- ग्रेड का लाभ न देकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा, देय अर्जित अवकाशों को कम किया जा रहा है. ड्राइवरों व कंडक्टरों का रात्रि ठहराव भत्ता 30 से घटाकर 10 तक सीमित करने का फरमान जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि ओवरटाइम पॉलिसी को ताक पर रखकर ड्राइवरों व कंडक्टरों से 14-15 घंटे कार्य लेकर ओवरटाइम सीमित कर दिया गया है. ग्रुप D के कर्मियों से तकनीकी काम लिया जा रहा है. भर्ती किए गए 2016 के ड्राइवरों व दादरी डिपो के 52 हेल्पर्स को पक्का नहीं किया जा रहा है. इन सभी मांगों को लेकर कर्मियों ने एक दिन सांकेतिक भूख-हड़ताल करने का निर्णय लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit