चंडीगढ़ | हरियाणा समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे मौसम में जो यात्री हरियाणा रोडवेज की बसों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करते हैं, उनके लिए परिवहन विभाग ने सराहनीय पहल की है. दरअसल, अब से हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बस में ही पीने के ठंडे पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके लिए निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा द्वारा आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है.
विभाग ने जारी किए ये निर्देश
विभाग द्वारा जारी पत्र में निर्देश देते हुए बताया गया है कि बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को सफर के दौरान पानी की जरूरत पड़ रही है. लेकिन कई बार ऐसी जगह होती है जहां पानी की व्यवस्था नहीं होती, जिस कारण रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को मद्देनज़र रखते हुए प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था किए जाने संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं.
28 से मानसून करेगा प्रवेश
बता दें कि पिछले काफी समय से प्रदेशवासी शरीर तपा देने वाली गर्मी का सामना कर रहे हैं. बीते रविवार नूँह जिले में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. प्रदेश के बाकी जिलों में भी तापमान 43 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग द्वारा मानसून के 28 जून से प्रदेश में दाखिल होने की संभावना बताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!