हरियाणा में कांग्रेस को 440 वोल्टेज का झटका, बंसीलाल की पुत्रवधू बेटी सहित थामेंगी BJP का दामन

भिवानी | लोकसभा चुनावों में 5 सीटों पर जीत दर्ज कर उत्साहित नजर आ रही हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) को इसी साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 440 वोल्टेज का करारा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू एवं तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी समेत कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है.

kiran chaudhary news

बीजेपी में होगी शामिल

किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. इसमें किरण ने लिखा है कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं और मुझे पल-पल बेईज्जत किया जा रहा है. वह अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ कल सुबह 10 बजे दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.

टिकट कटने से नाराज़गी

किरण चौधरी लोकसभा चुनावों में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही थी लेकिन केंद्रीय हाईकमान ने उनकी जगह पर राव दान सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान भी जमकर गुटबाजी चरम पर रही. प्रचार के दौरान भी वो नदारद रही थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कांग्रेस प्रत्याशी ने हार के बाद किरण चौधरी पर भीतरघात के आरोप भी जड़े थे. वहीं, किरण चौधरी ने भी मीडिया के साथ कई बार खुलकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साज़िश रची जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit