नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एनसीआर क्षेत्र के शहरों के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अप्सरा बार्डर से आनंद विहार के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. पूरी तरह से सिग्नल फ्री यह प्रोजेक्ट बहुत जल्द जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से आनंद विहार रेलवे स्टेशन और आनंद विहार बस अड्डे की ओर आवागमन आसान हो जाएगा और लोगों की ट्रेन छूटने से बच सकेगी.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि अप्सरा बार्डर से आनंद विहार के बीच तीन लालबत्ती पड़ती थीं, जिन पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी लेकिन अब यहां डेढ़ किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर तैयार होने से वाहन चालकों को इस समस्या से निजात मिल सकेगी. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 11 अक्टूबर, 2022 को हुआ था और इसे 15 महीने में तैयार करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी. जिसके तहत यह प्रोजेक्ट मार्च, 2024 में तैयार हो जाना था.
शुरूआत में इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम आगे बढ़ा था लेकिन प्रोजेक्ट के बीच आए पेड़ों को हटाने के लिए अनुमति मिलने में हुई देरी आदि अड़चनों से काम की रफ्तार मंद होती चली गई. लेकिन अब आनंद विहार रेलवे ओवर ब्रिज से अप्सरा बार्डर तक यानि रोड नंबर-56 पर सिक्स लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है.
यहां से मिलेगी Entry- Exit की सुविधा
लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंगल पिलर पर तैयार किए जा रहे इस फ्लाईओवर पर 257 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से रोड़ नंबर-56 पर श्रेष्ठ विहार, रामप्रस्थ और विवेक विहार लालबत्ती की बाधा दूर हो जाएगी और रोड़ पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो जाएगा. इससे वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इस रोड़ के आसपास बसी कॉलोनियों के लोगों की सहूलियत के लिए फ्लाईओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए दो स्थानों पर लूप बनाए गए हैं. वहीं, इस फ्लाईओवर का सबसे ज्यादा लाभ उत्तरी- पूर्वी दिल्ली के लोगों के साथ सीमा से सटे गाजियाबाद के लोगों को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!