क्या आपका AC भी नहीं करता बढ़िया कूलिंग, तो अवश्य फॉलो करें ये 3 जरूरी टिप्स

गैजेट डेस्क | गर्मियों का आगाज हो चुका है. इन दिनों लोगों को गर्मी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग AC और Cooler का सहारा ले रहे हैं. अगर आपका AC भी कम कूलिंग करता है, तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अगर आप भी इनको फॉलो करेंगे, तो आपका ऐसी बढ़िया कूलिंग देने लगेगा.

AC Air Condition Room Home

AC से जुड़ी हुई कुछ जरूरी टिप्स

AC एक्सपर्ट बताते हैं कि आपको AC के फिल्टर को समय- समय पर साफ करते रहना चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका प्रभाव सीधे तौर पर कूलिंग पर ही दिखाई देता है. इसी वजह से आपको AC के फिल्टर का पूरा ध्यान रखना चाहिए. इस प्रक्रिया को फॉलो करने के लिए आपको किसी भी इंजीनियर की जरूरत नहीं पड़ने वाली, आप इसे खुद ही कर सकते हैं.

अधिकतर लोग AC चलाने के साथ विंडो को भी ओपन रखते हैं, इससे AC को भी नुकसान होता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप रूम में AC चलाएं तो आपको खिड़की और दरवाजे बंद कर लेने चाहिए.

इंडोर के साथ-साथ आपको AC की आउटडोर यूनिट का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. आपको हमेशा इसे ढककर रखना चाहिए, तभी आपको बढ़िया कूलिंग मिलेगी. उत्तर भारत में इन दिनों तापमान तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में आपको धूप में इसे ऐसे ही ओपन नहीं छोड़ना चाहिए. इससे काफी परेशानी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit