ज्योतिष | शुक्र ग्रह को दैत्यों के गुरु के नाम से जाना जाता है. यह धन, ऐश्वर्य, आकर्षण, प्रेम आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. इस समय शुक्र ग्रह बुध की राशि मिथुन में विराजमान है. हाल ही में शुक्र ग्रह की तरफ से नक्षत्र परिवर्तन किया गया है.
बता दें कि कल 18 जून को सुबह 4:51 मिनट पर शुक्र ने आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश किया था. राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
शुक्र ने किया राहु के नक्षत्र में प्रवेश
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 नक्षत्र में से आर्द्रा नक्षत्र को छठ नक्षत्र कहा जाता है. इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह राहु है, शुक्र और राहु दोनों के बीच मित्रता का भाव है. ऐसे में नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों का भाग्योदय होने वाला हैं. साथ ही, उन्हें नौकरी और बिजनेस में भी खूब लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
शुरू हुए इन 3 राशियों के अच्छे दिन
मिथुन राशि: शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो गया है. इस राशि के जातकों को इस दौरान सभी कार्यों में सफलता मिलने वाली है. आपको भाग्य का भी भरपूर सहयोग मिलेगा, आप अपने बुद्धि और विवेक से कई कार्यों में सफलता हासिल करने वाले हैं. साथ ही आपको वरिष्ठ अधिकारियों का भी सहयोग मिलने वाला है, कुल मिलाकर आपके लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है.
सिंह राशि: शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. अब आपको हर कार्य में सफलता मिलने वाली है, धन लाभ होने के भी योग दिखाई दे रहे हैं. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस में भी आप अपना वर्चस्व बना पाएंगे, बिजनेस को लेकर आपको कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहने वाला है.
कुंभ राशि: इस राशि के जातक अच्छा कार्य करने वाले हैं, कार्यस्थल पर सब आपके काम की तारीफ करेंगे. आपको पदोन्नति मिल सकती है, वही जल्द ही आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिलने वाली है. आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी, पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलने वाला है. स्वास्थ्य भी काफी अनुकूल रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!