किरण चौधरी ने बेटी श्रुति संग थामा BJP का दामन, बताई कांग्रेस छोड़ने की असल वजह

भिवानी | लोकसभा चुनावों में 0 से 5 सीटों का सफर तय करने वाली हरियाणा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 440 वोल्टेज का बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू एवं तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. कल ही उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘निजी जागीर’ की तरह चलाया जा रहा है. उनका परोक्ष रूप से इशारा पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की तरफ था.

Kiran Choudhary Shruti Choudhary

सीएम- पूर्व सीएम की मौजूदगी में हुई भाजपाई

किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल, पार्टी महासचिव तरुण चुघ, मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बन गई कांग्रेस

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि मैं कांग्रेस की बहुत समर्पित सिपाही थी. मैंने ग्रांउड लेवल पर जाकर पार्टी का ग्राफ मजबूत करने के लिए मेहनत की थी लेकिन पिछले कुछ सालों से मैंने देखा है कि हरियाणा कांग्रेस एक व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बन गई है. वे नहीं चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी आगे बढ़े. उनकी वजह से बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ गए. मैंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मेरे कार्यकर्ताओं को उनका हक और समान अधिकार मिल सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की तरह हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. मैंने खट्टर जी के साथ काफी काम किया है. हमारे बीच काफी कड़वाहट हुआ करती थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने काम किया, वह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.

आज का दिन ऐतिहासिक

वहीं, इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ऐतिहासिक है. कांग्रेस के लिए कई सालों तक काम करने वाली दो प्रमुख शख्सियत आज हमारी पार्टी में शामिल हुई है. मैं उनका स्वागत करता हूं. हम हरियाणा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं किरण जी को तब से जानता हूं जब हम बंसीलाल जी के साथ काम करते थे. किरण जी और मैं विधानसभा में आमने-सामने बैठते थे, लेकिन, कुछ समय बाद हमें पता चलता था कि हम क्या कहना चाहते हैं. कई मुद्दों को लेकर हमारे बीच तल्खियां भी बढ़ जाती थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि बंसीलाल परिवार ने सदैव कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए संघर्ष किया है और आज उसी परिवार से किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हुई है. मैं दोनों का पार्टी में शामिल होने पर दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं. उनका बहुत बड़ा वोट बैंक है. किरण चौधरी के शामिल होने से निश्चित रूप से बीजेपी को फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit