हरियाणा के अरावली वन क्षेत्र में जमींदोज होंगे 700 से ज्यादा फार्म हाउस, पहले काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन

फरीदाबाद | अरावली वन क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इन पहाड़ियों में अवैध रूप से बनें 700 से अधिक फार्म हाउस को जमींदोज किया जाएगा. पहले इनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे, जिसके आदेश राज्य सरकार की ओर से बिजली विभाग को मिल चुकें हैं. इसके लिए विभाग ने 20 टीमें गठित कर आगामी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

light

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना

वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी इस मामले को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर चुके हैं. बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद अवैध फार्म हाउसों को जमींदोज किया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट को आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. जिला वन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जहां कार्रवाई होनी है, उन फार्म हाउस को चिह्नित किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात

बता दें कि अरावली वन क्षेत्र के खोरी में नगर निगम की करीब 80 एकड़ जमीन पर बसी अवैध कालोनी को सुप्रीम कोर्ट ने जून 2021 में तोड़ने का आदेश जारी किया था. इसके बाद 22 दिन लगातार अभियान चलाकर पांच हजार से अधिक मकानों पर कार्रवाई की गई थी.

प्रभावित लोगों ने अरावली वन क्षेत्र में बने सभी निर्माणों को तोड़ने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सुप्रीम कोर्ट ने अरावली वन क्षेत्र में सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने का आदेश दिया था. फार्म हाउस संचालकों ने पुनर्विचार याचिका भी दायर की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई 2022 को अपने पुराने आदेश को बरकरार रखा था.

अरावली वन क्षेत्र में अवैध रूप से बने फार्म हाउसों के बिजली कनेक्शन को काटने का आदेश जारी हुआ है. इसके लिए टीमें गठित की जाएंगी. हमने पुलिस बल की मांग की है. पुलिस बल मिलने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी- कुलविंदर सिंह, कार्यकारी अभियंता, DHBVN

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit