किरण चौधरी के BJP ज्वाइन करने पर कुमारी शैलजा ने दी प्रतिक्रिया, पूर्व सीएम हुड्डा पर साधा निशाना

चंडीगढ़ | पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि किरण चौधरी की नाराजगी स्वाभाविक है और उन्हें मनाना चाहिए था. मैं उनके सम्पर्क में हूं लेकिन जिस हिसाब से लोकसभा चुनावों में टिकट वितरण हुआ, उससे लगता है कि टिकट कटने के बाद ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.

Miss Selja

प्रदेश प्रभारी की भूमिका संदेह के घेरे में

कुमारी शैलजा ने कहा कि चौधरी बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही किरण चौधरी का प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा कद रहा है. उनकी बेटी श्रुति चौधरी भी पूर्व सांसद रही हैं. उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश प्रभारी की भूमिका पर भी कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं. जिस तरह से उन्हें रात को फोन कर दबाने- डराने का प्रयास किया गया, वह अच्छा नहीं था.

हुड्डा पर निशाना साधा

बगैर नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि दूसरे दलों के या असक्रिय लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर वह क्या साबित करना चाहते हैं. अपनी पार्टी को संभालना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. विधानसभा चुनाव से पहले ही टिकट दिए जा रहे हैं. ऐसे पार्टी नहीं चलती. सबको साथ लेकर चलते तो शायद चुनावी परिणाम और बेहतर हो सकते थे.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार

सिरसा से सांसद ने कहा कि बहुत जल्द लोगों से सुझाव लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. अब यात्रा निकालने का समय नहीं बचा है लेकिन पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से संपर्क किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

लचर सरकार कुछ दिन की मेहमान

उन्होंने कहा कि सूबे की बीजेपी सरकार ने आनलाइन पोर्टल, फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी आदि के नाम पर लोगों को परेशान कर रखा है. किसी कंपनी को करोड़ों का भुगतान किया और उसके बाद कंपनी की गलती को जनता पर ही थोप दिया. अब मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलेंगे. बीजेपी की लचर सरकार बस अब कुछ दिन की ही मेहमान है. आने वाले समय में सूबे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit