राव दान सिंह ने किरण चौधरी को बताया भितरघाती, बीजेपी से मिलीभगत पर दिया ये बयान

भिवानी | पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी के कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने पर हरियाणा की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के कई नेता उनके इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कई नेता इसे पार्टी के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं. कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया अब भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह की भी सामने आई है.

Rao Dan Singh

भितरघात से निपटना असंभव

राव दान सिंह ने किरण चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कई सालों से बीजेपी के साथ मिलीभगत की राजनीति करती आ रही है. आप पिछले राज्यसभा चुनाव का उदाहरण देख लो, जहां हमारे कैंडिडेट को 1 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के लिए भी पार्टी ने उन्हें ही सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के प्रति उनका लगाव जारी रहा.

उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी जितना भीतरघात वो कर सकती थी, उसने वो किया. विपक्ष से तो आदमी लड़ सकता है लेकिन भीतरघात से निपटना बेहद मुश्किल भरा होता है. लेकिन अब उन चेहरों से पर्दा उठ चुका है और सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है. अब भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की राजनीति नए सिरे से उभरकर सामने आएगी.

पार्टी की मजबूती का रास्ता साफ

राव दान सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा द्वारा लिए गए फैसले आज पार्टी की मजबूती की गवाही दे रहे हैं. पहली बार लोकसभा चुनावों के लिए टिकटों का वितरण ठीक ढंग से किया गया था और इसके सकारात्मक परिणाम सबके सामने है. पार्टी ने शून्य से 5 सीटों का सफर तय किया है. कुछ भीतरघात करने वाले नही होते तो सीटों की संख्या बढ़ सकती थी लेकिन फिर भी ओवर आल प्रदर्शन देखा जाए तो कांग्रेस के प्रदर्शन से केन्द्रीय हाईकमान भी संतुष्ट है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हमारा वोट प्रतिशत देखिए, अपने आप समझ आ जाएगा कि कांग्रेस पार्टी को कौन आगे ले जाना चाहता है और कौन पार्टी को गर्त में धकेलने के मंसूबे पाले बैठे थे. किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने से सब उत्साहित हैं क्योंकि जो लोग पार्टी को अंदरखाने नुकसान पहुंचाते हैं, आज उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़कर कांग्रेस की मजबूती का रास्ता साफ कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit